RRB NTPC Student Protest : पटना के चर्चित शिक्षक खान सर गिरफ्तार? वायरल खबर से छात्रों में खलबली.
RRB NTPC Student Protest : पटना के चर्चित शिक्षक खान सर गिरफ्तार? वायरल खबर से छात्रों में खलबली. September 26, 2022 इस पोस्ट को शेयर करें : RRB NTPC रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा लगातार तीसरे दिन जारी है. इस बीच ये खबर उड़ी कि पटना पुलिस ने कोचिंग संस्थान के चर्चित शिक्षक खान सर को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच पटना में कोचिंग के चर्चित शिक्षक खान सर को गिरफ्तार करने की खबर चर्चे में है. अभ्यर्थियों को उकसाने के आरोप में खान सर घिरे हुए है. इस बीच एक खबर छात्रों के बीच आग के तरफ फैली कि खान सर को पटना पुलिस ने उठा लिया है. हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि पुलिस के तरफ से नहीं आई है. ट्वीटर पर भी गिरफ्तारी से जुड़े ट्वीट दनादन किये जाने लगे हैं. लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आरआरबी-एनटीपीसी(RRB NTPC Student Protest) के रिजल्ट के विरोध में जब अभ्यर्थी पटना समेत अन्य जिलों की सड़कों पर उतरे और उग्र विरोध के साथ प्रदर्शन किया तो पटना डीएम का एक बयान सामने आय...