प्रिय ग्रामीण - पंचायतवासी
प्रिय ग्रामीण - पंचायतवासी एवं बिहारवासी
प्राथमिक विद्यालय खुलने का समय प्रातः 09:00 बजे है और बंद होने का समय 03:00 बजे है। जबकि माध्यमिक-उच्च माध्यमिक की पढ़ाई 9.30 से 4 बजे तक संचालित करनी है। अतः आप सभी अभिभावक अपने नौनिहाल पढ़ने वाले छात्र-छात्रा को ससमय विद्यालय भेजें एवं जो भी शिक्षत लोग हैं वो सभी पढ़ने वाले बच्चों की नियमित निरीक्षण/ निगरानी करें इससे आपका भी विश्वास बढ़ेगा और बच्चें भी नियमित पढ़ाई करेंगे।
1 . समय पर शिक्षकों की उपस्थिति,
2. नियमित विषयवार वर्ग संचालन,
3. पीने योग्य साफ पानी एवं शौचालय का उत्तम प्रबन्ध,
4. विद्यालय में प्राथमिक उपचार/ ईलाज की व्यवस्था,
5.विद्यालय परिसर को साफ सफाई रखने में सहयोग करें,
6. अपने बच्चें को समय से 15-30 मिनट पहले विद्यालय जाने और आने का समय पर ध्यान दें।
7. आप बच्चों को जिस विषय की पढ़ाई में रुचि हैं उसपर उसको पढ़ने के लिए कम से कम दो प्रकाशन की किताब जरुर उपलब्ध कराने की कोशिश करें।
8. अपने बच्चें को घर पर पढ़ने के लिए उसे प्रेरित करें और उसे पढ़ाई के वक्त किसी भी प्रकार की इंटरनेट से संबंधित या मोबाइल फोन नहीं दें।
9. जब बच्चें पढ़ रहे हों उस वक्त आप भी कोशिश करें कि मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें और किताब पढ़ने की कोशिश करें।
10. दो घंटे के अंतराल पर कुछ समय तक मस्ती भी करने दें और कोशिश करें कि वो इस समय का उपयोग अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए करें।
#Rupesh
Comments