ई श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को मिलेंगे 36 हज़ार रूपये, ऐसे ले लाभ
: ई श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को मिलेंगे 36 हज़ार रूपये, ऐसे ले लाभ
Khusi On December 8, 2021, 5:42 pm
Advertisement
E-Shram Card Pension : वर्तमान समय में श्रमिकों ( Labour ) के लिए ई श्रम कार्ड पंजियन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों से लगातार ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पर पंजीकरण करने की अपील कर रहा है और पोर्टल पर आवेदनों की संख्या भी 4.24 करोड़ को पार कर गई है। यानी सरकार का यह ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) पोर्टल अपने स्वरूप में चल रहा है !
Advertisement
E-Shram Card Pension
E-Shram Card Pension
Labour E-Shram Card Pension
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ श्रमिकों ( Labour ) के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान देंगे। यह लेबर कार्ड उन्हें भविष्य में सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगा। सभी निर्माण श्रमिक, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
ई श्रम कार्ड के लाभ:
ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) इस घोषणा के बाद अब असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( E Shram Pension Yojana ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) का लाभ मिल सकेगा। इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अनौपचारिक क्षेत्र के कार्यकर्ता इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। आज से ही एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी श्रमिकों ( Labour ) को पंजीकरण के लिए मदद के लिए शुरू किया जाएगा।आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है।
Advertisement
PMSYM में 3000 रुपये पेंशन उपलब्ध है
ई श्रम पेंशन योजना ( E Shram Pension Yojana ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक योजना है। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के तहत रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शाचालकों, निर्माण श्रमिकों ( Labour ) और इसी तरह के कई अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को पेंशन देकर उनका बुढ़ापा सुरक्षित करने में मदद की जाएगी. इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) योजना के तहत 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये प्रति वर्ष पेंशन मिलेगी।
E-Shram Card Pension : ऐसे मिलेंगे 36 हजार रुपए
सरकार द्वारा ई श्रम पेंशन योजना ( E Shram Pension Yojana ) के लिए केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ( Labour ) ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के माध्यम से वह 60 वर्ष बाद निर्धारित समय पर अपने खाते में पेंशन की राशि प्राप्त कर सकता है। इस ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पेंशन योजना के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक आवेदन कर सकेंगे। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को अपनी उम्र के अनुसार हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राशि अपने बैंक में जमा करनी होगी।
Advertisement
ई श्रम पोर्टल ( E Shram Portal ) पर पंजीकृत श्रमिक अगर 18 साल के हैं तो आपको 55 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे, अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपको 60 साल की उम्र तक 200 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे। जिसके बाद ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) धारकों को पेंशन मिलेगी। यह पेंशन राशि उनके वृद्धावस्था का सहारा होगी क्योंकि वृद्धावस्था में कोई किसी की देखभाल नहीं करता, लेकिन ई श्रम पेंशन योजना ( E Shram Pension Yojana ) के माध्यम से श्रमिकों को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ेगा और न ही उन्हें किसी सहारे की आवश्यकता होगी ! सभी श्रमिक ( Labour ) ई श्रम पेन्शन योजना का लाभ ले सकतें है !
यह भी पढ़ें – UP Free Smartphone Yojana Date : योगी सरकार ने तय की तारीख, इस दिन बटेंगे स्मार्टफ़ोन और टैबलेट
LIC Policy Latest Updates : सिर्फ 44 रुपये रोजाना जमा करने पर इतने समय में मिलेंगे 28 लाख रुपये
Advertisement
UP Bhagya Lakshmi Yojana 2021 : बेटियों को मिल रहे है 2-2 लाख रूपये, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
Next Read: Rajasthan Old Age Pension Yojana : राजस्थान सरकार देगी बुजुर्ग नागरिको को मासिक पेंशन, ऐसे करें आवेदन »
Khusi:
Advertisement
Related Post
Kisan Karj Mafi List : राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट आ गई, जल्द चेक करें अपना नाम
Goat Rearing Scheme : बकरी पालन योजना लोन में मिल रही 60% सब्सिडी, ऐसे ले लाभ, देखें यहाँ
All Rights Reserved
Comments