दूल्हा जयमाला लेकर खड़ा था, दिलजला आया और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया
Thelallantop
होम| ऑडनारी | क्राइम
दूल्हा जयमाला लेकर खड़ा था, दिलजला आया और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया
OddNaari
womoddnaari@gmail.com
दिसंबर 06, 2021 09:13 PM
Untitled Design
जबरन दुल्हन की मांग भरता अनजान व्यक्ति
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में दिखाई जाने वाली बेवकूफियां किस हद तक लोगों का दिमाग खराब करती हैं, इसका उदाहरण देखने को मिला 1 दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में. मौका था एक शादी का. शादी थी तो दूल्हा, दुल्हन, बाराती, घराती सब थे. लेकिन एक शख्स ने शादी का पूरा माहौल खराब कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बुदहट इलाके में एक शादी चल रही थी. 1 दिसंबर को. यहां अचानक एक शख्स पहुंचा और दुल्हन की मांग में उसने जबरन सिंदूर भर दिया. दुल्हन ने जब उसे हटाने की सिंदूर मिटाने की कोशिश की तो उस शख्स ने खूब सारा सिंदूर उसके सिर पर थोप दिया. घटना जयमाल के दौरान हुई.
दुल्हन की मांग में जबरन सिंदूर लगाने वाले शख्स ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था. बताया जा रहा है कि जबरन सिंदूर लगाने वाला शख्स लड़की का पूर्व प्रेमी था. वो कुछ महीने पहले वो काम के सिलसिले में शहर से बाहर चला गया. इस दौरान लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जब लड़के को इस बारे में पता चला तो उसने फिल्मी तरीके से अपने प्यार का इजहार करने का फैसला किया.
वीडियो आप देख सकते हैं:
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बार सफल न होने पर लड़का दोबारा कोशिश करता है. दोबारा कोशिश करने पर लड़की के घरवाले उसे रोकने की कोशिश करते हैं. इतने में भगदड़ मच जाती है और कई लोग स्टेज से गिर जाते हैं.
इस घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने 112 डायल करके पुलिस को बुलाया, पुलिस के आने के बाद आरोपी चुपचाप अपने घर चला गया. गनीमत ये रही कि इस घटना के बाद भी दूल्हा या लड़के वाले बिदके नहीं और शादी की रस्में पूरी कीं.
शुरुआत में हमने फिल्मों और टीवी सीरियल्स की बेवकूफियों की बात की थी. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में दिखाया जाता है कि मांग में किसी पुरुष के हाथ से सिंदूर गिर जाए या कोई जबरन मांग भर दे तो शादी हो जाती है. इस नैरेटिव में एक बेहद ज़रूरी बात मिसिंग है. वो है लड़की का कंसेंट. उसकी इच्छा कि क्या वो उस पुरुष के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती है जो उसकी मांग में सिंदूर थोप रहा है.
एक चुटकी सिंदूर की कीमत सेहत से बढ़कर तो नहीं!
Related Articles:
ये सुपरफूड क्या है जिसके हर तरफ इतने चर्चे हैं?
जब मिताली राज को अपने बोर्ड एग्ज़ाम और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना पड़ा था
पंजाब में हर महिला को 1000 रुपये देने का पूरा प्लान आतिशी ने बताया
'महान डिएगो माराडोना ने मेरा बलात्कार किया था'
केरल की अनुपमा की कहानी, जो बताती है कि लोग किस हद तक निर्दयी हो सकते हैं
ये 5 सवाल किसी भी शादीशुदा लड़की को बुरे लग सकते हैं
Recommended
Home
Back to top
Comments