Gold Silver Rates Today: अचानक सस्ता हुआ सोना एवं चाँदी, खरीदारों की बल्ले-बल्ले.
September 27, 2022
इस पोस्ट को शेयर करें :
Gold Silver Rates Today: रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो आज सोने और चांदी दोनों के ही दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 49351 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स घटकर 55066 रुपये पहुंच गए हैं.
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, मंगलवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49153 रुपये में बिक रहा है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 45206 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 37013 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 28870 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55066 रुपये की हो गई है.
Gold Silver Rates Today सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने के दाम घट गए हैं. वहीं, चांदी की कीमत भी आज घट गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 239 रुपये सस्ता हुआ है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 238 रुपये घट गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 218 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 180 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 140 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 308 रुपये सस्ती हो गई है.
यह भी पढ़ें :
ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध! सरकार ने लिया ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ा फैसला
Gold Silver Rates Today हॉलमार्क का रखें ध्यान :
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
Gold Silver Rates Today ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान :
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलhiरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
यह भी पढ़ें : Gold Silver Rates Today: अचानक सस्ता हुआ सोना एवं चाँदी, खरीदारों की बल्ले-बल्ले.
Gold Silver Rates Today 24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क?
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.
Gold Silver Rates Today :
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे
Comments