5G Services Launch: 5G को पीएम मोदी ने किया लॉन्च! मुकेश अंबानी ने कहा 4G से भी सस्ता होगा प्लान.
5G Services Launch: भारत (Idia) में आज (शनिवार को) 5G सर्विस (5G Service) लॉन्च हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हो रही है. पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की सेवा शुरू होगी. इस बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगा.
5G Services Launch भारत में लॉन्च हुआ 5G नेटवर्क :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में 5G सर्विसेज का ऐलान कर दिया है. ये लौकन्ह इंडिया मोबाइल कॉंग्रेस 2022 के छठे इडिशन पर किया गया है और ये एक चार दिन लंबा ईवेंट है. दिवाली से यूजर्स 5G सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकेंगे.
5G Services Launch मुकेश अंबानी ने Jio 5G के लॉन्च से जुड़ी ये जानकारी :
इस ईवेंट के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियो 5G की कीमत और लॉन्च से जुड़ी काफी जानकारी दी. उन्होंने यह कहा कि कंपनी का यह दावा है, देश के लोगों से वादा है कि दिसंबर, 2023 तक जियो का 5G नेटवर्क भारत के कोने-कोने तक पहुंच जाएगा. 5G सर्विस को पहले मेट्रो शहरों में जारी किया जाएगा और 4G से दस गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. सबसे पहले ये सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जारी की जाएगी.
5G Services Launch Jio 5G के प्लान्स होंगे बेहद सस्ते!
मुकेश अंबानी ने लॉन्च डिटेल्स के साथ-साथ कीमत को लेकर भी खुलासे किए है. इग्जैक्ट कीमत के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर कहा गया है कि जियो 5G के प्लान्स महंगे नहीं होंगे. बताया गया है कि अच्छी स्पीड पर चलने वाले इस 5G नेटवर्क के प्लान्स किफायती होंगे और इतने सस्ते होंगे, जितने किसी और ने नहीं ऑफर किए होंगे.
Comments