CID Actor Hrishikesh Pandey: CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ लूटपाट, कैश-क्रेडिट कार्ड सब

BIHAR TODAY | Bihar News in HindiMenu हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें. Follow Us On Goggle News CID Actor Hrishikesh Pandey: CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ लूटपाट, कैश-क्रेडिट कार्ड सब चोरी June 13, 2022 cid fame actor CID Actor Hrishikesh Pandey: CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ लूटपाट, कैश-क्रेडिट कार्ड सब चोरी इस पोस्ट को शेयर करें : CID के एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ चोरी की वारदात हुई है. ऋषिकेश अपने परिवार के साथ मुंबई की सैर पर निकले थे. बस में उनका जरूरी सामान चोरी हुआ. जिसे उन्होंने एक स्लिंग बैग में रखा था. पुलिस इस केस की जांच कर रही है. ऋषिकेश पांडे एक्टिंग में सक्रिय हैं. ये कई शोज में नजर आ चुके हैं. CID Actor Hrishikesh Pandey: रील लाइफ में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने वाले एक्टर के साथ जब रियल लाइफ में लूटपाट होती है, तो शाॉकिंग ही लगता है. ऐसा ही कुछ CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ हुआ है. बस में ट्रैवल करते हुए उनके पैसे, डॉक्यूमेंट और बाकी जरूरी चीजें चोरी हो गईं. CID एक्टर साथ हुआ लूटपाट पॉपुलर शो CID में ऋषिकेश पांडे ने इंस्पेक्टर सचिन का रोल प्ले किया था. ऋषिकेश अपने परिवार के साथ मुंबई की सैर पर निकले थे. इसके लिए एक्टर ने AC बस ली थी. इसी बस में उनका जरूरी सामान चोरी हुआ. उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया था, उसे चोरों ने लूट लिया. ऋषिकेश पांडे ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने एक निजी समाचार एजेंसी को बताया, ये वारदात 5 जून को हुई थी. मैं और मेरा परिवार एलिफेंटा केव्स (गुफाएं) घूमने गया था. हमने कोलाबा से Tardeo के लिए बस ली. एक्टर ऋषिकेश पांडे ने बताया पूरी घटना ”ये AC बस थी. हम शाम को 6.30 बजे बस में चढ़े. जैसे ही मैं बस से उतरा, मैंने अपना स्लिंग बैग चैक किया. तब मैंने पाया कि कैश, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार बुक्स सब मिसिंग थे. मैंने कोलाबा और मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. चूंकि मैंने CID इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. ये अब मजाक बन गया है. कैसे शो में लोग हमारे पास केस लेकर आते थे और हम उन्हें सुलझाते थे. रियल लाइफ में भी लोग मेरे पास अपने इश्यू लेकर आते हैं और उन्हें सुलझाने में मैं मदद करता हूं. अब देखिए मुझे ही लूट लिया गया है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पुलिस इस केस को क्रैक कर ले.” टीवी एक्टर ऋषिकेश पांडे को जून में CID को-एक्टर्स की रीयूनियन पार्टी में देखा गया था. इसमें दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, दिनेश Phadnis, श्रद्धा मुसले, जाह्नवी चेड्ढा, अजय नागर्थ भी नजर आए थे. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ऋषिकेश पांडे एक्टिंग में सक्रिय हैं. ये कई शोज में नजर आ चुके हैं. इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, पोरस, धर्म योद्धा गरुड़, अदालत, सावधान इंडिया जैसे शोज शामिल हैं.

Comments

Popular posts from this blog

BKT EARNING APP | BKT APP SE PAISA KAISE KAMAYE | NEW EARNING APP WITHOUT INVESTMENT 2024